जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में जशपुर नगर मे भव्य जनजातीय छात्र सम्मेलन का सफल आयोजन

जशपुर नगर में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर एक भव्य जनजाति छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विविध शैक्षणिक संस्थानों से आए सैकड़ों छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजातीय इतिहास, संस्कृति परंपराओं और शिक्षण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करना था कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति के साथ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने जनजातीय समुदाय की गौरवशाली विरासत पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया सरगुजा विभाग संयोजक गुलशन पाण्डेय ने कहा की जनजातीय समाज  की संस्कृति पहचान समुदाय एकता और प्रथाएं देश की समृद्ध विरासत का अमूल्य हिस्सा है  उन्होंने सरकार द्वारा जनजातीय छात्रों के लिए संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं एवं छात्रवृत्ति की जानकारी भी प्रदान की  एवं जशपुर नगर के नगर मंत्री मनमोहन सिंह (मनीष)ने कार्यक्रम में आए अतिथि एवं सभी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता गगन यादव, तुलेश नायक, एवं सागर भी मौजूद रहे इसी दौरान कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जशपुर के कार्यकता सत्यपाल सिंह , हेमराज राम, देवानंद, अरविंद सिंह, यशवंत सिंह, सुरेश राम, दीपक यादव, राजेंद्र चौहान, प्रयास लकड़ा, तुलसी प्रसाद सिंह, कर्मा सन्याशी, देवचरण राम, भानूराम यादव, उर्वशी सिंह, निरुपमा भगत, चंद्रलेखा सिंह, खुशबू साय, दीक्षा सिंह, भारती सिंह, पंकज, हिमांशु , शत्रुघन राम यादव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post