तमता। पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालाझर का मामला है जहां स्कूल में हेडमास्टर की मनमानी की जा रही है और बच्चों की भविष्य से खिलवाड़ की जा रही हैं वहीं शिक्षा विभाग की इस तरह की रवैया से ग्रामीण जन आक्रोश नजर आ रहे हैं
जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्रामीणों की सूचना पर मीडिया कर्मी पहुंचे थे जहां ग्राम पंचायत बालाझर के मिडिल स्कूल के वर्तमान में पदस्त एच एम कार्तिक राम बंजारे जो हमेशा से स्कूल समय से नहीं पहुंचते हैं जहां मंगलवार को जब 10 बजे मीडिया कर्मी स्कूल पहुंचे थे जहां 10.55 मतलब एक घंटे बाद हेड मास्टर कार्तिक राम बंजारे स्कूल पहुंचे थे l
जब उनसे पूछा गया कि आप लेट क्यों हुवे तो उन्होंने स्कूल का कई काम होने का हवाला दिया l
वही स्थानीय ग्रामीण सुनील शर्मा ने बताया कि हेड मास्टर कार्तिक राम बंजारे को स्कूल की पूरी जिम्मेदारी होना चाहिए और वे हर हमेशा स्कूल आने में लेट लतीफी करते है और उनको कई बार समय से स्कूल आने को कहा गया परन्तु उनको समय का कोई ध्यान नहीं है । और ऐसे शिक्षकों पर कार्यवाही होनी चाहिए।
*संकुल समन्वय का आदेश नहीं मानता हेड मास्टर*
संकुल समन्वय श्याम लाल पैकरा से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने साफ शब्द में कहा कि मेरे को पहले भी इनकी शिकायत मिली थी और उनको मेरे द्वारा समय पर स्कूल आने, जाने का आदेश दिया गया था मगर हेड मास्टर उनकी भी बात नहीं माने और मनचाहा समय पर स्कूल आना जाना कर रहे हैं l
अब देखना है कि शिक्षा विभाग मनमाने हेडमास्टर पर क्या कार्यवाही करते हैं l
