अवैध धान आमद पर जशपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही, फिर पकड़ा जशपुर पुलिस ने 65 बोरी में 26 क्विंटल धान के साथ एक पिकअप को

जशपुर : - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी चालू है, और धान कोचियों सरहदी राज्यों से अवैध रूप से धान ला कर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिन्हें रोकने हेतु जिला पुलिस व प्रशासन अत्यंत सजग हैं, पुलिस व प्रशासन की टीम के द्वारा जहां सरहदी रास्तों पर नाकाबंदी की गई है, वहीं पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी सरहदी क्षेत्रों में अवैध धान के आमद पर नजर रखी हुई है। इसी क्रम में दिनांक 23.12.25 को शाम करीबन 08.00 बजे लोदाम पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के द्वारा रूपसेरा पतराटोली के पास ग्रामीण रास्ते में एक टाटा सूमो पिकअप वाहन के साथ 65 बोरी में कुल 26 क्विंटल अवैध धान को पकड़ कर, कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।

    मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.12.25 की शाम को थाना लोदाम पुलिस, पेट्रोलिंग पर थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक टाटा सूमो पिकअप वाहन क्रमांक JH -03-AF -9899 में अवैध रूप से धान लोड कर, रूपसेरा पतराटोली के ग्रामीण रास्तों से होते हुए झारखंड से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है, जिस पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा तत्काल रूपसेरा पतराटोली में उक्त संदेही पिकअप वाहन को, नाकाबंदी कर रोका गया। पुलिस के द्वारा उक्त पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर, उसमें 65 बोरी में 26 क्विंटल धान लोड मिला, पूछताछ पर पिकअप चालक ने अपना नाम सचिन गोप  उम्र 23 वर्ष, निवासी प्रेम नगर, चैनपुर, जिला गुमला झारखंड का निवासी होना बताया, व उक्त धान को चैनपुर झारखंड से जशपुर छत्तीसगढ़ लेकर आना बताया, पुलिस के द्वारा जब उससे धान के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई तो उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त संदेही पिकअप वाहन क्रमांक JH -03-AF -9899 को धान सहित जप्त कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।

मामले की कार्यवाही व पिकअप सहित अवैध धान को पकड़ने में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा व आरक्षक हेमंत कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर जशपुर पुलिस सरहदी राज्यों से अवैध धान के आमद पर लगातार नजर रखी हुई है, जशपुर पुलिस के द्वारा अब तक 07 ट्रक,20 पिकअप व 02 ट्रैक्टरों से कुल 1742 क्विंटल धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि  लोदाम क्षेत्र में पुलिस ने एक पिकअप से 65 बोरी में 26 क्विंटल धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा है, जो कि झारखंड से धान ला कर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश कर रहे थे, पुलिस सरहदी रास्तों पर नजर रखी हुई है, धान कोचियों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।*

Post a Comment

Previous Post Next Post