पत्थलगांव------////
रायगढ़ रोड़ में सरकारी शराब दुकान आने के बाद अब स्थानीय नागरिकों की परेशानी काफी बढ़ गयी है। जहां बस स्टैंड से लेकर दिन भर शराब दुकान के आस-पास शराबियों की लगने वाली भीड़ के कारण मोहल्ले की महिलाओं को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उसके अलावा शराब दुकान के जगह-जगह खुले अहाते भी स्थानीय नागरिकों की परेशानी बढ़ा रहे है। रायगढ़ रोड में रहने वाले पी. के. अग्रवाल ने बताया कि शराब दुकान खुलने से पूर्व इस मार्ग का वातावरण काफी खुशनुमा हुआ करता था। शहर के लोग सुबह शाम टहलने के लिए इस मार्ग का चयन करते थे। इस मार्ग में आगे जाकर पर्यावरण को सरंक्षित करता नंदनझरिया का उद्यान भी स्थित है, जिसके कारण लोग अपनी सेहत बनाने के साथ साथ समय बिताने के लिए रायगढ रोड का चयन करते थे, परंतु जब से सरकारी शराब दुकान इस मार्ग मे खुली है, तब से शहर के अलावा मोहल्ले के लोगों का इस मार्ग में आना जाना मुश्किल हो गया है। संतोषी मंदिर के पास से घाट तक तक 20 से भी अधिक शराब दुकान के अहाते खुल गये है, जिसमे हर समय मांस मदिरा का सेवन के साथ शराबियों की नोकझोक आम बात हो चुकी है। मोहल्ले के लोग आहते खुलने के कारण काफी परेशान है। लेकिन इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नही है
क्या कहते हैं अधिकारी ------
36 ए व 36 सी के तहत शराब पीने पिलाने एवं अवैध अहाते सेंटरो पर अनेक बार कार्रवाई की गयी है, आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
यज्ञशरण शुक्ला-आबकारी उपनिरीक्षक पत्थलगांव
स्थानीय नागरिक अंकुर गोयल ने भी रायगढ़ रोड के दुषित होते वातावरण पर चिंता जाहिर की है। उनका कहना था कि शराब दुकान के खुलने के कारण जहां इस मार्ग का वातावरण पुरी तरह खराब हो चुका है वहीं हर सप्ताह यहां शराबियों की वाहन से किसी न किसी बेकसुर को हाथ पांव तुड़वाने पड़ रहे है। उन्होंने बताया कि शराब का सेवन करने के बाद युवक बेहद तेज गति से वाहन चलाते है, अनेक बार उनका नियंत्रण अपनी वाहन से हट जाता है, जिसके बाद वे राह चलते लोगो को दुर्घटनाग्रसित करते है।
उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने के अंतराल मे बीस से भी अधिक दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है, जिसका खामियाजा मोहल्ले के नागरिक उठा रहे है।


