लुड़ेग धान उपार्जन केंद्र का वीडियो वायरल, फड़ प्रभारी पर गंभीर आरोप

हंगामे के दौरान तहसीलदार प्रांजल मिश्रा बोले— “तेरी नीयत सही नहीं है, तेरे ऊपर कार्रवाई होगी”

लुड़ेग (जिला जशपुर)।

लुड़ेग स्थित धान उपार्जन केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 12 दिसंबर 2025 को शाम लगभग 4 बजे से देर घंटों तक चले हंगामे के दौरान का बताया जा रहा है। किसानों की शिकायत पर पत्थलगांव एसडीएम के निर्देशानुसार तहसीलदार प्रांजल मिश्रा उपार्जन केंद्र पहुंचे थे।



वायरल वीडियो में तहसीलदार प्रांजल मिश्रा को फड़ प्रभारी प्रेम बंजारा को कड़ी फटकार लगाते हुए यह कहते सुना जा सकता है—

“तेरी नीयत सही नहीं है, तेरे ऊपर कार्रवाई होगी।”

किसानों का आरोप है कि फड़ प्रभारी द्वारा प्रति किसान 5 बोरी अतिरिक्त धान की मांग की जा रही थी। इसी आरोप को लेकर केंद्र में विवाद और हंगामे की स्थिति बनी रही तथा मौके पर पंचनामा भी तैयार किया गया।


हंगामे के दौरान यह भी सामने आया कि फड़ प्रभारी का बेटा हाथ में डंडा लेकर फड़ में मौजूद था, जबकि वह कोई अधिकृत कर्मचारी नहीं है। इस पर फड़ प्रभारी द्वारा अपने बेटे को ही काम पर रखने की बात कही गई।


किसानों का आरोप है कि उपार्जन केंद्र में उनसे सेवम के लेबर के माध्यम से सरकारी बोरियों में धान पलटवाया जा रहा था और “हर तरह का धान चल जाएगा” कहकर नियमों की अनदेखी की जा रही थी।


वायरल वीडियो में कुछ किसानों द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि पिछले वर्षों में भी उनसे 2 से 5 बोरी अतिरिक्त धान या नगद राशि ली जाती रही है, जिससे यह मामला केवल वर्तमान वर्ष तक सीमित न होकर पुरानी अनियमितताओं की ओर इशारा करता है।


हालांकि हंगामे और आरोपों के बीच कुछ किसानों के धान को “रिजेक्ट” बताकर जब्ती दर्शाई गई, जबकि किसानों का कहना है कि जिन आरोपों के केंद्र में फड़ प्रभारी था, उस पर तत्काल कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।


वीडियो वायरल होने के बाद धान उपार्जन केंद्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। किसानों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post