पत्थलगांव विधानसभा में विकाश कार्य में पालीडीह नंबर एक , वर्षों से अधूरे पड़े कच्चे रास्ते को सरपंच द्वारा सीसी रोड बनाया जा रहा है

पत्थलगांव ग्राम पंचायत पालीडीह में कच्चे रास्ते की समस्या का समाधान किया गया । सरपंच और उपसरपंच ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कच्चे रासते को सीसी रोड बनाने का  निर्माण  कार्य प्रारंभ कर दिया है। पत्थलगांव ग्राम पंचायत पालीडीह ने रोड निर्माण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ग्राम पंचायत के द्वारा कराए जा रहे रोड निर्माण कार्य का निरक्षण हमारी टीम के द्वारा किया गया, जिसमें हमने यह देखा कि रोड की गुणवत्ता व रोड की ऊंचाई तीन मीटर है जब हमने पत्थलगांव के 84 पंचायतों का निरक्षण किया तो हमने देखा कि  कार्य क्षेत्र के मामले में पालीडीह पंचायत नंबर 1 पर है।


निरक्षण के दौरान:

- सरपंच पति और उप सरपंच ने भी रोड का निरक्षण किया

- रोड निर्माण की गुणवत्ता की जांच की गई

- पंचायत के अधिकारियों ने कार्य की प्रगति की समीक्षा की


ग्राम पंचायत पालीडीह ने सीसी रोड का निर्माण कराकर एक बड़ा कदम उठाया है। इस कार्य से ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी और उनकी समस्याएं दूर होंगी।


वर्जन सरपंच :- पालीडीह सरपंच का कहना है कार्य प्रगति पर है  हम पंचायत का कार्य को अपने घर का कार्य समझ कर करते हैं

वर्जन उपसरपंच :- उपसरपंच भूपेंद्र यादव का कहना था कि पालीडीह पंचायत को मैं गांव नहीं मै एक घर मानता हु । जिस प्रकार घर का निर्माण होता है अपने देखा भी ओर आपके द्वारा निरीक्षण भी किया गया  और आप लोगों को संतुष्टि भी हुई । आप लोगों को बहुत अच्छा लगा यह जान कर हमे बहुत खुशी हुई । आगे भी हम अपने पंचायत में ऐसे ही कार्य करते रहेंगे ।

वर्जन ग्रामीणों:- ग्रामीण जानो ने इस काम को देख कर पालीडीह सरपंच व उप सरपंच की बहुत सराहना की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post