जशपुर :- फरार आरोपियों की धर पकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस को चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत एक गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपी शिवचरण यादव को, तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित जांजगीर चांपा से पकड़ने में सफलता मिली है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.10.25 को चौकी कोतबा पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मुखबीर से पुख़्ता सूचना मिली थी , कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में भारी मात्रा में गौ वंशों को भरकर, लैलूंगा, तुमला रोड से होते हुए, चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम ऊपरघीचा के रास्ते झारखंड राज्य की ओर ले जाया जा रहा है
जिस पर चौकी दोकड़ा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम ऊपरघिचा में रोड पर नाकाबंदी कर, फरसाबहार की ओर से आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई थी, कि इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध सफेद रंग का पिकअप वाहन आता दिखाई दिया , जिसके पीछे की ट्रॉली, हरे रंग की प्लास्टिक से ढकी हुई थी, पुलिस के द्वारा जब संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया, तब उनके द्वारा पुलिस को देख, पिकअप को तेजी से भगाने का प्रयास किया जा रहा था। परंतु पुलिस के द्वारा उक्त संदिग्ध पिकअप वाहन का पीछा किया जा रहा था, कि तभी पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए,ग्राम कटंगखार के पास रास्ते में एक बोलेरो वाहन के द्वारा अपनी गाड़ी को धीरे कर, भाग रहे संदिग्ध पिकअप वाहन को साइड दिया गया व पुलिस पीछा न कर सके, इसलिए पुलिस की गाड़ी के बीच में आ गया, जिससे गौ वंशों से भरी संदिग्ध पिकअप वाहन को भागने का मौका मिल गया । पुलिस के द्वारा संदेह होने पर जब बोलेरो वाहन क्रमांकCG13-UH-6089 को रोका गया था, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे, पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम, जगदीश सिदार, सौरभ रवानी व दिलीप सिदार, सभी निवासी चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कटंगखार का रहने वाले बताए थे, पुलिस के द्वारा जब उनसे, पीछा की जा रही संदिग्ध पिकअप को भगाने में मदद करने के संदेह को लेकर पूछताछ की गई तो शुरू में उनके द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया जाता रहा, फिर वे तीनों संदिग्ध पुलिस के मनोवैज्ञानिक दबाव के आगे झुक गए थे।
पूछताछ पर पुलिस को मालूम चला था कि उक्त सभी 08 नग गौ वंश को बोलेरो वाहन में बैठे एक आरोपी जगदीश सिदार के द्वारा जांजगीर से पिकअप में भरकर , चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कटंगखार तक ही लाने हेतु बोला गया था, जहां से वे, गौ वंशों को लोहरदगा (झारखंड) ले जाने वाले थे । जिस पर पुलिस ने तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके निशानदेही पर, ग्राम कटंगखार के जंगल में सर्च अभियान चलाया था, जहां संदिग्ध पिकअप वाहन से उतारा गया,08 नग गौ वंशों के साथ में, गौ वंशों का पहरा कर रहा तस्करों का साथी भी मिला, जिसने अपना नाम लोचन सिदार , ग्राम कटंग खार का रहने वाला बताया। पुलिस के द्वारा सभी 08 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी लोचन सिदार को भी हिरासत में ले लिया गया था। पकड़े गए गौ तस्करों की निशानदेही पर तस्करी में प्रयुक्त फरार पिकअप क्रमांक CG11-BQ-5873 तथा फरार गौ तस्कर शिव चरण यादव को भी चिन्हित कर लिया था।
पुलिस के द्वारा आरोपी तस्करों के विरुद्ध चौकी दोकड़ा में में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) (क) (घ)के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए, उनके द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था,व उनके कब्जे से बोलेरो वाहन क्रमांक CG13-UH -6089 को भी जप्त किया गया था।
पुलिस फरार आरोपी शिवचरण यादव की लगातार पतासाजी कर रही थी, जिसके लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था, साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी।इसी दौरान पुलिस को पता चला फरार गौ तस्कर शिव चरण यादव अपने गृह ग्राम कडारी, थाना बारा द्वार, जिला जांजगीर चांपा में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा तत्काल फरार आरोपी की धर पकड़ हेतु पुलिस टीम गठित कर, जांजगीर चांपा रवाना किया गया, जहां पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, फरार आरोपी शिवचरण यादव को उसके घर से, घेरा बंदी कर हिरासत में लेकर वापस लाया गया तथा उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक CG11-BQ-5873 को भी जप्त किया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी शिवचरण यादव के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव, प्रधान आरक्षक कृपा सिंधु तिग्गा, आरक्षक सुरेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया पुलिस ने चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत एक गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है, व एक पिकअप को भी जप्त किया है, फरार आरोपियों को पकड़ने ऑपरेशन अंकुश जारी है।*
