राजपुर : सामाजिक सुरक्षा और गरीब परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' (PMJJBY) एक पीड़ित परिवार के लिए बड़ा सहारा बनी है।
शाखा छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, राजपुर के द्वारा मृतक दिनेश नाग की पत्नी सुधनी नाग (निवासी कोड़ासिया) को बीमा योजना के अंतर्गत 2,00,000/- (दो लाख रुपये) की दावा राशि का चेक प्रदान किया गया। यह राशि बैंक के शाखा प्रबंधक श्री शन्नी कुमार सिंह जी के द्वारा प्रदान की गई।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य किसी अनहोनी की स्थिति में परिवार को आर्थिक सुरक्षा देना है। उन्होंने क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों से भी अपील की कि वे बैंकिंग सुविधाओं और शासन की बीमा योजनाओं से जुड़ें, ताकि भविष्य में उनके परिवार को सुरक्षा कवच मिल सके।
हितग्राही सुधनी नाग ने इस त्वरित सहायता के लिए बैंक प्रबंधन और सरकार का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बैंक स्टाफ और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

