नाबालिग साली को भगाकर कांगड़ा में ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी जीजा रोहित कुमार सिदार पुलिस के हत्थे चढ़ा

 जशपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को भगाकर हिमाचल प्रदेश ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी जीजा रोहित कुमार सिदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके साथी ओम प्रकाश सिदार को भी गिरफ्तार किया है, जिसने मोटर साइकिल से कोरबा तक भगाने में मदद की थी।

पुलिस के अनुसार, 15 साल की नाबालिग लड़की को उसके जीजा रोहित कुमार सिदार ने अपने साथी ओम प्रकाश सिदार के साथ मिलकर मोटर साइकिल से कोरबा ले गया और फिर ट्रेन से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिला और बालिकाओं से जुड़े अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post