थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत एक ट्रक से 300 क्विंटल व चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्र से एक पिकअप व एक ट्रैक्टर से 67 क्विंटल धान को पकड़, कार्यवाही हेतु सौंपा जिला प्रशासन को

जशपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में, सरहदी राज्यों से अवैध धान की आमद को लेकर जशपुर पुलिस अत्यंत सक्रिय है, पुलिस के द्वारा लगातार धान कोचियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में जशपुर पुलिस ने थाना लोदाम व चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्रांतर्गत झारखंड व उड़ीसा से लाए जा रहे एक ट्रक , एक पिकअप व एक ट्रैक्टर से करीबन 367 क्विटंल अवैध धान को जप्त कर , अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा है।



 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.12.25 को थाना लोदाम पुलिस, के द्वारा मंडी बैरियर के पास जब संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान एक ट्रक क्रमांक CG 12-AT -8565  को पुलिस के द्वारा रोका गया, पुलिस के द्वारा के द्वारा जब संदिग्ध ट्रक की चेकिंग की गई, तो उसमें 634 बोरी में 300 क्विंटल धान मिला, पूछ ताछ पर ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम शशिकांत साहू उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ा गंगा, इंदौर (मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया , व बताया कि वह उक्त धान को  गुमला झारखंड से लेकर आ रहा था, पुलिस के द्वारा उससे धान के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर उसके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त ट्रक से  634 बोरी में कुल 300क्विंटल धान को जप्त कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।
  

  इसी प्रकार जशपुर पुलिस  के द्वारा चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्रांतर्गत भी एक पिकअप व ट्रैक्टर से कुल 67 क्विंटल अवैध धान को जप्त किया गया है।
    

  मुखबिर की सूचना चौकी   कूल्हेनझरिया पुलिस के द्वारा पैट्रोलिंग के दौरान एक बिना नम्बर की पिकअप वाहन व एक ट्रैक्टर से 67 क्विंटल धान को पकड़ा गया है , पूछताछ पर पिकअप चालक ने अपना नाम शीत कुमार यादव उम्र 27वर्ष, निवासी हाथीबेड चौकी कोल्हेनझरिया का निवासी होना बताया, व उक्त धान को उड़ीसा राज्य के ग्राम उरमें, जिला सुन्दरगढ़ से लेकर आना बताया। इसी प्रकार कूल्हेनझरिया पुलिस के द्वारा पुलिस के द्वारा एक  ट्रैक्टर वाहन क्रमांक CG 13-AR -3071 को भी पकड़ा गया, पूछताछ पर ट्रेक्टर चालक ने अपना नाम संदीप बड़ा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम माटी पहाड़   छर्रा का निवासी होना बताया और बताया कि वह धान को एक गोपाल राम नाम के व्यक्ति के पास से लेकर आना बताया, उससे भी धान बिक्री के संबंध में टोकन की मांग किए जाने पर, उसके द्वारा भी कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा उसके कब्जे से भी ट्रेक्टर सहित कुल 100 बोरी में 40 क्विंटल धान को जप्त कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।

 इस प्रकार पुलिस के द्वारा थाना लोदाम व चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्रांतर्गत कुल 792 बोरी में 367 क्विटंल अवैध धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतू जिला प्रशासन को सौंपा गया है। जप्त धान की कीमत लगभग 08 लाख 44 हजार, 100 रुपए है।
  

 मामले की कार्यवाही में थाना लोदाम से थाना प्रभारी  लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, आरक्षक धन साय राम व चौकी कोल्हेनझरिया से सहायक उप निरीक्षक टेक राम सारथी, प्रधान आरक्षक मुकेश भगत, आरक्षक अशोक भगत, व  रूबेन तिग्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ने थाना लोदाम, व चौकी कोल्हेन झरिया क्षेत्रांतर्गत 367 क्विंटल धान को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा है। पुलिस सरहदी राज्यों से धान आमद पर लगातार नजर रखी हुई है। अवैध धान आमद पर पुलिस की कार्यवाही जारी है।*

Post a Comment

Previous Post Next Post