पत्थलगांव नगर को 4 बस्तियों में बांटा गया है , जिसमें से 3 बस्तियों में कार्यक्रम हो चुके... जो कि अत्यंत भव्य एवं समरसता पूर्ण हुए ; 1 बस्ती का कार्यक्रम शेष है । तीनों कार्यक्रमों में सर्व हिंदू समाज से प्रमुखों को मंच पर बैठाया हु , यह कार्यक्रम पूर्णतः राजनीति से मुक्त था । कार्यक्रम का प्रारंभ हनुमान चालीसा से किया गया तत्पश्चात शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया । शौर्य यात्रा में सम्मिलित सभी हिन्दुओं में 1 दिव्य जोश था जो केवल हिन्दू समाज एवं अपने आराध्य राम लला के लिए झलक रहा था । "जात-पात की करो विदाई , हम सब हिन्दू भाई भाई" , "जब पूछना बंद करोगे जात तब बनेगा हिन्दू राष्ट्र" एवं "जाग जाओ हिंदुओं , अब वक्त नहीं है सोने का" जैसे नारे लगते रहे एवं पूरा पत्थलगांव नगर श्री राम के नारों से गूंज उठा । शोभायात्रा में सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए , सभी का भाव श्री राम और हिंदुत्व के प्रति स्थिर था और नेत्रों में जात पात की भावना से कोसों दूर समरसता का भाव झलक रहा था ।
जशपुर रोड के कार्यक्रम का आयोजन 06 दिसंबर 2025 को मैरिज गार्डन में संपन्न किया गया । जिसमें सर्व हिंदू समाज के प्रमुखों के साथ मुख्य रूप से संरक्षक के रूप में भगता महाराज , मुख्य अतिथि के रूप में पार्वती चौहान जी एवं मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ प्रांत के सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव जी उपस्थित रहे । भगता महाराज जी ने "धर्म विरोधी राजनीति एवं जातिवाद की कुरीति पर निशाना साधा और उससे बचने को कहा" । पार्वती चौहान जी ने "कुटुंब प्रबोधन का विषय सभी के समक्ष रखा एवं एक परिवार में पुरुष और स्त्री की बराबर भूमिका बताई , साथ की कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को झांसी की रानी कहकर संबोधित किया" ।
रायगढ़ रोड के कार्यक्रम का आयोजन 07 दिसंबर 2025 को शारदा दुर्गोत्सव पंडाल में संपन्न किया गया । जिसमें सर्व हिंदू समाज के प्रमुखों के साथ मुख्य रूप से संरक्षक के रूप में बनारस से आए विद्वान पंडित डॉ• भानुप्रताप मिश्र जी , मुख्य अतिथि के रूप में सुनील अग्रवाल जी एवं मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचारक कमलेश चंद्रा जी उपस्थित रहे । संरक्षक भानुप्रताप जी ने कहा "हम जब तक जीवित रहेंगे हिंदुत्व के लिए कार्य करेंगे एवं सदैव जाति भेद को दूर कर एक समरसता की बात करेंगे" । मुख्य अतिथि सुनील अग्रवाल जी ने कहा "देश कार्य करने वालों को समाज पागल कहता है , लेकिन यही पागल एक दिन वीर शिवाजी / महाराणा प्रताप / सुभाष चंद्र बोस जैसे प्रखर देश भक्त बन कर उभरते है" । मुख्य वक्ता कमलेश चंद्रा जी ने कहा "हिंदू समाज को तोड़ने का षडयंत्र चल रहा है , आज सतनामी समाज को हमसे अलग करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि डॉ• भीमराव अंबेडकर जी ने अपने बनाए हुए संविधान में सबसे आगे भगवान श्री राम का चित्र रखा था और वह कभी हिन्दू धर्म के विरोधी नहीं थे , वह विरोधी थे तो समाज में फैले जाति ऊंच नीच भेद जैसे कुप्रथाओं के । अतः ये आयोजन सभी समाज को जोड़ने के लक्ष्य के साथ संपन्न किया जाना है" ।
अंबिकापुर रोड के कार्यक्रम का आयोजन 09 दिसंबर 2025 को मंडी प्रांगण में संपन्न किया गया । जिसमें सर्व हिंदू समाज के प्रमुखों के साथ मुख्य रूप से संरक्षक के रूप में गायत्री चेतना केंद्र के परिव्राजक डॉ• के•के• आजाद , मुख्य अतिथि के रूप में उरांव समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए सलमी निकुंज जी , अध्यक्ष के रूप में गणेश शर्मा जी एवं मुख्य वक्ता के रूप में सरगुजा विभाग के विभाग प्रचार प्रमुख शंकर राम यादव जी उपस्थित रहे । संरक्षक आजाद जी ने कहा "राम को केवल भजना नहीं है अपितु राम के चरित्र का अध्ययन कर स्वयं को उनके अनुरूप ढालना है" । अध्यक्ष गणेश शर्मा जी ने कहा "हिंदू को अब बंटने की नहीं एक धागे में पिरोने की आवश्यकता है" । मुख्य अतिथि सलमी निकुंज ने कहा "भारत देश में सनातन धर्म के विभिन्न अंग है जो विभिन्न रीति रिवाजों में बंधे है किंतु सभी की संस्कृति एक ही है , अतः समग्र हिन्दू समाज में आने वाले समाजों को एकजुट होने की आवश्यकता है" । मुख्य वक्ता शंकर जी ने कहा "संघ ने पंच परिवर्तन की योजना निकाली है : जिसमें सामाजिक समरसता , कुटुंब प्रबोधन , पर्यावरण संरक्षण , स्व का बोध एवं नागरिक कर्तव्य जैसे विषय आते है । यदि हम इन 5 परिवर्तन के विषय में जागरूक होकर अनुकरण करे तो हमारा भारत जल्द ही विश्व गुरु बन जाएगा" । रेणु बिस्वास ने "सभी कार्यक्रम में सम्मिलित सनातनी भाई बहनों का दिल से स्वागत और धन्यवाद किया और कहा यदि हम सभी जाग जाए तो युग स्वयं सुधर जाएगा" ।
उपर्युक्त कार्यक्रमों में सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा अयोध्या में विराजे राम लला के ऊपर , गोयल किंडरगार्टन से ऑपरेशन सिंदूर के ऊपर , कविराज डॉ• जगबंधु राम यादव जी की वीर शिवाजी के ऊपर सुंदर प्रस्तुति दी गई एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई...!!

