जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 149 क्विंटल अवैध धान जब्त

जशपुर पुलिस ने अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। चौकी आरा क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक और दो पिकअप से 149 क्विंटल धान पकड़ा है, जिसकी कीमत लगभग 3.42 लाख रुपये है। यह धान झारखंड से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक और पिकअप सहित धान को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया है।


जशपुर पुलिस ने अब तक 2100 क्विंटल से अधिक अवैध धान पकड़ा है और इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि अवैध धान परिवहन पर पुलिस की नजर है और ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी आरा चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विद्या सागर पैंकरा और आरक्षक बेलसाजर कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post