शादी का झांसा दे किया युवती से अनाचार, गर्भवती होने पर कर रहा था शादी से इंकार, गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

जशपुर :- थाना धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ क्षेत्रांतर्गत  एक ग्राम की 20 वर्षीय  पीड़ित युवती, ने थाना धर्मजयगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 24.05.2025 को अपने रिश्तेदार के यहां, बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम में शादी कार्यक्रम में आई हुई थी, उसी दौरान प्रार्थिया की मुलाकात, आरोपी वीरेन्द्र विश्वकर्मा से हुई थी, दोनों में बातचीत होने लगी, इसी दौरान आरोपी वीरेंद्र विश्वकर्मा के द्वारा, शादी का झांसा देकर प्रार्थिया के साथ अनाचार किया गया। तब से लेकर लगातार 07 दिनों तक, जब तक प्रार्थिया शादी कार्यक्रम में रही, आरोपी के द्वारा शादी का झांसा देकर, उसके साथ अनाचार किया जाता रहा , आरोपी के उक्त कृत्य से प्रार्थिया 04-05 माह की गर्भवती हो गई,। प्रार्थीया के द्वारा आरोपी को शादी हेतु बोलने पर, अब शादी करने से इनकार कर रहा है।
  


 प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना धर्मजयगढ़ में आरोपी के विरुद्ध शून्य में अपराध कायम कर, चूंकि घटना स्थल थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत होने से, बी एन एस की धारा 69 के तहत अपराध दर्ज कर, अग्रिम जांच विवेचना हेतु थाना बगीचा को सौंपा गया था, जिस पर थाना बगीचा में संबंधित धारा में,अपराध क्रमांक 233/2025 दर्ज कर जांच विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान, पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी वीरेंद्र विश्वकर्मा को , जिला सरगुजा क्षेत्र से हिरासत में लेकर वापस लाया गया।

 पुलिस की पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक गौरव कुमार पांडे, सहायक उप निरीक्षक उमेश प्रभाकर, आरक्षक सुनील मिंज, मुकेश पांडे, व नगर सैनिक विनोद कुजूर की महत्व्पूर्ण भूमिका रही है।
   

 मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, बगीचा क्षेत्र से एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।*

Post a Comment

Previous Post Next Post